Bijli Bill Check Karne Wala Apps, Bijli Bill Check Karne Ka App, Bijli Ka Bill Check Karne Wala Apps, Bijli Bill Check Apps, Bijli Ka Bill Check Karna Hai, Light Bill Check Karna Hai, Bijli Bill Kaise Dekhe | अगर आप भी अपने घर या दुकान के बिजली कनेक्शन का बिल चेक करने के लिए एप्प ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हुए है।
नमस्कार दोस्तों आप का बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग बीइंग हिन्दी पर आज हम इस पोस्ट की मदद से बिजली बिल चेक करने वाला एप्प के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है।
इन एप्प की मदद से आप आसानी से अपने घर या दुकान का बिजली कनेक्शन का बिल आसानी से चेक कर के भुगतान कर सकते है।
बहुत सारे बिजली बिल चेक करने वाला एप्प मार्केट में उपलब्ध हो चुका है, जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल से बस कुछ मिनटो में अपना बिजली बिल चेक कर के उसका भुगतान कर सकते हैं।

Post Contents
Best 3 Bijli Bill Check Karne Wala App
आज कल सभी काम ऑनलाइन हो रहे है तो ऐसे में बिजली विभाग क्यों पीछे रहे ग्राहकों की सुविधा को मद्देनज़र बिजली विभाग ने भी बिजली कनेक्शन, बिजली बिल चेक करना और बिजली बिल का भुगतान करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन कर दिया है।
जिससे ग्राहक अपने आप जब चाहे तब अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है और उसका भुगतान भी अपने समय अनुसार कर सकते है।
चलिए अब जानते है उन 3 बेहतरीन एप्प के बारे में जो आप बिजली चेक करने और भुगतान प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना देते है।
- PayTm (पेटीएम)
- Phone Pe (फोन पे)
- GPay (गूगल पे)
वैसे देखा जाये तो ऑनलाइन बहुत सारे एप्प मौजूद है जिससे बिजली के बिल को आप चेक कर के भुगतान कर सकते है लेकिन हम इन 3 एप्प को इसलिए बेस्ट मान रहे है क्योंकि इन एप्प का यूजर एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा है और भारत का लगभग हर व्यक्ति इन तीनो एप्प में से कोई एक एप्प जरूर उपयोग करता है।
Bijli Bill Kaise Check Kare | बिजली बिल कैसे चेक करें ?
आज हम इस पोस्ट में PayTm (पेटीएम) एप्प की मदद से अपने बिजली के बिल को चेक करने की पूरी प्रक्रिया को बताने जा रहे है।
बिजली बिल चेक और भुगतान करने से पहले आप को अपना विद्युत विभाग का नाम और अपने बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर पता होना चाहिए। उसके बाद आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर के प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
Step 1: PayTm (पेटीएम) एप्प को डाउनलोड करें।
सबसे पहले आप को PayTm (पेटीएम) एप्प को डाउनलोड कर के इनस्टॉल करना होगा इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Step 2: Electricity Bill वाले विकल्प पर क्लिक करें।
अब आप PayTm (पेटीएम) एप्प को ओपन कर के Recharge & Bill Payments वाले सेक्शन में जा कर Electricity Bill वाले विकल्प पर क्लिक करिये।

Step 3: Electricity Boards का चुनाव करें।
अब आप सबसे पहले अपने राज्य को सेलेक्ट करेंगे जैसे मेरे केस में उत्तर प्रदेश को मैंने सेलेक्ट किया है। जैसे ही आप अपने राज्य का चुनाव करते है, तो आप को उस राज्य की सभी बिजली विभाग की कम्पनी की लिस्ट दिखने लगती है। अब आप को अपने बिजली विभाग का चुनाव करना है।

Step 4: Account Number या Consumer Number फिल करें।
अब आप को Account Number या Consumer Number वाले विकल्प में अपना Account Number या Consumer Number भरे।

Step 5: अपने बिजली बिल को चेक करे।
पिछले विकल्प में Proceed बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप के सामने लेटेस्ट बिजली बिल का अमाउंट और बिजली कनेक्शन वाले कस्टमर का नाम दिखने लगेगा। अगर आप चाहो तो Proceed to Pay बटन पर क्लिक कर के ऑनलाइन पेमेन्ट को सफलतापूर्वक कर सकते है।

बिजली बिल चेक करने के लिए PayTm (पेटीएम) एप्प काफी अच्छा है। इसके अलावा बहुत सारे दूसरे एप्प भी जिससे आप बिजली चेक कर के पेमेंट कर सकते हो। जैसे – Phone Pe, Gpay, Cred, Mobi Qwik, Freecharge, Airtel Thanks इत्यादि
सामान्य प्रश्न (FAQs):
बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से ?
उत्तर- मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए आप PayTm (पेटीएम), Phone Pe (फोन पे), GPay (गूगल पे) जैसे एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है। बिजली बिल चेक करने के लिए हमने इस पोस्ट में PayTm (पेटीएम) की पूरी प्रक्रिया बताया है।
बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है ?
उत्तर- बिजली बिल चेक करने वाला एप्प बहुत सारा मार्केट में मौजूद है, जैसे – Phone Pe, Gpay, Cred, Mobi Qwik, Freecharge, Airtel Thanks इत्यादि। जिसका उपयोग कर के आसानी से बिजली बिल को चेक कर के भुगतान कर सकते हैं।
बिजली बिल ऐप डाउनलोड कैसे करें ?
उत्तर- बिजली बिल एप्प को गूगल प्ले स्टोर या आई. ओ. एस स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
बिजली बिल की शिकायत कहां दर्ज करते हैं ?
उत्तर- बिजली से सम्बंधित कोई भी शिकायत दर्ज करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है।
बिल चेक करने वाले App के Features क्या क्या है ?
उत्तर- बिजली बिल चेक करने वाले एप्प का सबसे अच्छा Features यह है कि आप एक बार अपना Account Number या Consumer Number भर कर जोड़ लेते है, तो यह एप्प आप को हर महीने का बिजली बिल समय पर अपडेट कर देता है।
निष्कर्ष (Conclusion):
दोस्तों आज हमने इस लेख की मदद से जाना कि बिजली बिल चेक करने वाला एप्प को कैसे डाउनलोड किया जाये और इन एप्प का इस्तेमाल कर के बिजली के बिल को कैसे चेक किया जाता है और भुगतान कैसे करते है। आशा करता हु कि आप को हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। अगर आप का कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये। धन्यवाद
इसे भी पढ़े:
- ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स | Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps
- फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स | Photo Sundar Banane Wala Apps
- Top 10 Photo Se Video Banane Wala Apps (2023)
- Padhne Wala Apps | ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप्स
- Best 5+ Video Dekhne Wala Apps

मेरा नाम आमिर हसन है | मै उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला हु | मैंने कम्प्यूटर साइंस से बी० टेक( B.Tech in Computer Science ) किया है | मै पिछले 3 साल से ब्लागिंग कर रहा हु | मुझे हिन्दी भाषा में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है | मै अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट पब्लिश करता हु |