फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स | Photo Banane Wala Apps | Photo Banane Wala Apps Download | फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड | फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स download | अगर आप भी फोटो को एडिट करके सुन्दर बनाने का सोच रहे है और आप मोबाइल के ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आये हुए है |
नमस्कार दोस्तों आप का बहुत स्वागत है हमारे वेबसाइट बीइंग हिन्दी पर | आज हम इस लेख की मदद से जानेंगे 10 ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जो फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स है | तो चलिए अब ज्यादा देर ना करते हुए जानते है आज के अपने विषय के बारे में |
Post Contents
टॉप 10 फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स
अक्सर बहुत सारे लोग फोटो एडिटिंग का एप्प के बारे में इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है | वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स मौजूद है जिसमे से बहुत सारे एप्प में कुछ खास फीचर नही है और कुछ बहुत अच्छे है | इसलिए आज हम अपने इस लेख में बतायेंगे कि वो 10 बेहतरीन एप्प के बारे में जो कि फोटो सुंदर बनाने का काम करते है |

- Snapseed
- Picsart Photo and Video Editor
- Photo Editor Pro
- Adobe Lightroom: Photo Editor
- Camera360 – Selfie + Editor
- YouCam Perfect – Photo Editor
- Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera
- Photoshop Express Photo Editor
- Pixlr – Free Photo Editor
- LightX Photo Editor & Photo Effects
1. Snapseed

स्नाप्सीड एक बेहतरीन फोटो सुन्दर बनाने वाला एप्प है | जिससे हम कोई भी फोटो को आसानी से एडिट कर के उसको एक अच्छी फोटो में बदल सकते है |
Snapseed एप्प को गूगल के सॉफ्टवेर डेवलपर के द्वारा बनाया गया है | यह एप्प गूगल प्ले स्टोर (Android) और एप्पल के एप्प स्टोर (ios) पर भी उपलब्ध है | इस एप्प की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की है जो कि काफी अच्छी है और इसका डाउनलोड 10 करोड़ से भी ज्यादा का है | Snapseed के बहुत सारे फीचर है जो कि निम्नलिखित है :
Snapseed Features:
- Image Tuning
- Image Detailing
- Image Croping
- Rotate Your Image (90 degree)
- Perspective
- White Balance
- Brush
- Selective
- Vignette
- Curves
- Healing
- Expand Your Image
- Lens Blur
- Glamour Glow
- HDR Space
- Tonal Contrast
- Black & White
- Frames
- Double Exposure
- Face Enhance
- Face Pose
Snapseed का सबसे बेस्ट फीचर Selective, Curves, Image Tuning, और Double Exposure है | आप इस एप्प को ज़रूर एक बार यूज़ कर के देखिये |
2. Picsart Photo and Video Editor

Picsart Photo and Video Editor एक बेहतरीन फोटो सुन्दर बनाने वाले एप्प में से एक है | इसको यूज़ करना बहुत आसन है जिससे हर कोई भी आसानी से अपनी फोटो को एडिट कर के अच्छा बना सकता है |
ज्यादातर प्रोफेशनल फोटो और विडियो एडिटर इसी एप्प का इस्तेमाल करते है क्युकी यह एप्प बहुत आसानी से कोई भी यूज़ कर सकता है और इसमें बहुत सारे ऐसे अच्छे फीचर है जिससे आप की फोटो एक अलग लेवल पर ही लगने लगती है |
Picsart Photo and Video Editor एप्प गूगल प्ले स्टोर () और एप्पल के एप्प स्टोर () पर उपलब्ध है | इस एप्प की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.2 की है जो कि काफी अच्छी मानी जाती है | और इसका गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड 1 करोड़ से भी ज्यादा का है |
Picsart Features:
- Trending Filters & Photo Effects
- Background Remover
- Quick Flip & Crop
- Blur Background
- Create & Add Stickers on Photo
- Add Text on Your Photo with 200+ Designer Text
- Collage Maker
- Drawing Tools: Brushes, Layers
3. Photo Editor Pro

Photo Editor Pro एक बेहतरीन फोटो सुन्दर बनाने का एप्प है | जिससे आप अपनी फोटो को अपने हिसाब से अच्छा बना सकते है इस एप्प का यूज़ करके, इस एप्प को यूज़ करना बहुत ही आसान है |
Photo Editor Pro एप्प एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस के लिए एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध है | गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प की रेटिंग 4.6 की है जो कि बहुत ही अच्छी है | और इसको 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है |
Photo Editor Pro Features:
- Photo Filters With 200+ Effects
- Remove Unwanted Objects
- Photo Backgrounds Eraser & AI Cutout Tool
- Face Retouch & Selfie Beauty
- Glitch Effects & Blur Photo Background with DSLR Effect
- Body Retouch
- Photo Collage Maker up to 18 Photos
4. Adobe Lightroom: Photo Editor

Adobe Lightroom: Photo Editor फोटो को सुन्दर बनाने वाले एप्प में से एक बेहतरीन एप्प है | जिससे आप अपनी कोई भी फोटो बड़ी आसानी से एडिट करके अच्छी फोटो में बदल सकते है |
एडोब फोटोशॉप लाइटरूम एक मुफ्त, शक्तिशाली फोटो संपादक और कैमरा ऐप है जो आपकी फोटोग्राफी को सशक्त बनाता है, जिससे आपको आश्चर्यजनक छवियों को पकड़ने और संपादित करने में मदद मिलती है।
Adobe Lightroom: Photo Editor एप्प एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस के लिए एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध है | गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प की रेटिंग 4.4 की है जो कि बहुत ही अच्छी है | और इसको 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है |
Adobe Lightroom: Photo Editor Features:
- Easy Presets
- Color Enhancsments
- Stunning Profiles
- Remove Any Objects From Your Photo
- Selective Editing
- Adjust Perspective
- Crop & Rotate Your Photo
- Face Retouching
5. Camera360 – Selfie + Editor

Camera360 – Selfie+Editor फोटो सुन्दर बनाने का एक बेहतरीन एप्प है | जिससे आप अपनी फोटो को बेहद आसानी से एक अच्छी फोटो में तब्दील कर सकते है और साथ में ही इस एप्प में सेल्फी क्लिक करने का भी विकल्प मौजूद है |
Camera360 – Selfie+Editor एप्प एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस के लिए एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध है | गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प की रेटिंग 4.3 की है जो कि अच्छी मानी जाती है | और इसको 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है |
Camera360 – Selfie+Editor Features:
- Retouch Your Selfie Photos
- Reshape Face of Your Photo
- Backgroung Changer
- Add Text & Stickers to Your Photo
- Remove Any Objects From Your Photo
- High Quality Filters (300+ Filters Available)
- Change the Sky in Your Photo
6. YouCam Perfect – Photo Editor

YouCam Perfect – Photo Editor फोटो सुन्दर बनाने वाले एप्प में से सबसे अच्छा ब्यूटी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटिंग ऐप है | जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी किसी भी फोटो को एक अच्छी फोटो में बदल सकते है |
YouCam Perfect को ताइवान देश में Perfect Corp द्वारा पूरी तरह से विकसित किया गया है।
YouCam Perfect – Photo Editor एप्प एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस के लिए एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध है | गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प की रेटिंग 4.3 की है जो कि अच्छी मानी जाती है | और इसको 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है |
YouCam Perfect – Photo Editor Key Features:
- Selfie Editing With Magic Retouch
- Edit With Magic Brush & Layers
- Get Brighten White Teeth in Your Photo
- Remove Any Objects From Your Photo
- Decorates Your Photo With Colors
- Create Your Memories With Collages & Frames
- Background Remover
- Highlight or Hide Objects in Your Photo
7. Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera

Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera फोटो सुन्दर बनाने वाले एप्प में से सबसे अच्छा ब्यूटी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटिंग ऐप है | जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी किसी भी फोटो को एडिट कर के अपने हिसाब से एक अच्छी फोटो में बदल सकते है |
Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera अपने आप को एक पूर्ण वर्चुअल मेकओवर देने और मोशन स्टिकर्स और ब्यूटी इफेक्ट्स के साथ अपना सेल्फी स्नैपी कैमरा लेने के लिए एकदम सही ऐप है |
Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera एप्प एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस के लिए एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध है | गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प की रेटिंग 4.1 की है जो कि अच्छी मानी जाती है | और इसको 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है |
Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera Key Features:
- Auto-Recognition
- Real Time Beautify Effects & Filters
- Foundation Lip Color Eyebrows Eye Shadow Eye Liner Eyelashes Blush and Eye Lids Eye Color and Contour
- Eyewear, Hat, Necklace, Earrings
- One Tap for Beatify
- Add Hair Style and colors to Your Photo
8. Photoshop Express Photo Editor

Photoshop Express Photo Editor फोटो सुन्दर बनाने वाले एप्प में से एक बेहतरीन एप्प है | जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी किसी भी फोटो को एडिट कर के अपने हिसाब से एक अच्छी फोटो में बदल सकते है |
Photoshop Express Photo Editor एप्प एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस के लिए एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध है | गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प की रेटिंग 4.3 की है जो कि बहुत ही अच्छी मानी जाती है | और इसको 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है |
Photoshop Express Photo Editor Key Features:
- Selective Editing on Your Photo
- Advanced Healing
- Perceptive Correction
- Apply Blur to Your Photo
- Background Eraser
- Customize Your Photo With Stickers, Texts & Fonts
- Hundreds of Effects & Filters
- Create High Quality Pic Collages
- Automatically Adjust Contrasts, Exposures with One Touch
- Crop Your Photo
9. Pixlr – Free Photo Editor

Pixlr – Free Photo Editor फोटो सुन्दर बनाने वाले एप्प में से एक बेहतरीन एप्प है | जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी किसी भी फोटो को एडिट कर के अपने हिसाब से एक अच्छी फोटो में बदल सकते है |
Pixlr के साथ अपनी रचनात्मकता को उजागर करें | Pixlr एक निःशुल्क और आसान फोटो संपादक एप्प है | जिसमे आप को कोई अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है, बस डाउनलोड करें और यूज़ करना शुरू करें |
Pixlr – Free Photo Editor एप्प एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस के लिए एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध है | गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प की रेटिंग 4.2 की है जो कि बहुत ही अच्छी मानी जाती है | और इसको 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है |
Pixlr – Free Photo Editor Key Features:
- Retouching Your Photo With Auto Fix Function
- Crop & Resize Your Photo Quickly
- Highquality Image Effects
- Color Splash Effect
- Paint or Remove Effects in Specific Areas
- Get Creative with Double Exposures
- Add Text to Your Photo with Dozens of Fonts
- Create a Memory with Making Pic Collages
10. LightX Photo Editor & Photo Effects

LightX Photo Editor & Photo Effects फोटो सुन्दर बनाने वाला एक बेहतरीन एप्प है जो कि बिल्कुल ही मुफ्त है | इस एप्प का उपयोग करके आप अपनी किसी भी फोटो को एक सुन्दर फोटो में परिवर्तित कर सकते है |
LightX Photo Editor & Photo Effects एप्प एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस के लिए एप्पल एप्प स्टोर पर उपलब्ध है | गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प की रेटिंग 4.2 की है जो कि बहुत ही अच्छी मानी जाती है | और इसको 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है |
LightX Photo Editor & Photo Effects Key Features:
- Photo Background Changer
- Color Splash Photo Effects
- Merge photos
- Professional Photo Editing Tools Like a Curves
- Remove Marks & Pimples Spot on Your Face
- Change Hair Color and Apply Different Hairstyles
- Get Brighten Teeth on Your Photo
- Crop & Rotate Your Photo
- Multiple Effects & Filters Available
- Put Your Photo into a Frame
- Make Photo Collages
- Add Text on Your Photo with Various Types of Font
- Shape Manipulations
- Blur Photo Editor
अंतिम शब्द (Final Words):
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट की मदद से जाना कि फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स | Photo Sundar Banane Wala Apps के बारे में | इस लेख हमने अपने द्वारा उपयोग किये हुए 10 बेहतरीन एप्प के बारे में बताया है | आशा करता हु कि आप को हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा | अगर आप का कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में बता सकते है | धन्यवाद
इसे भी पढ़े :
- ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स | Ladkiyon Se Baat Karne Wala Apps 2022
- Jamun Ko English Mein Kya Kahate Hain | जामुन को इंग्लिश में क्या कहते है ?
- मुस्लिम हीरोइन नाम लिस्ट | Muslim Heroin Name List With Photo
- टॉप 20 हॉलीवुड हिरोइन नाम लिस्ट विथ फोटो | Top 20 Hollywood Actress Name With Photo

मेरा नाम आमिर हसन है | मै उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला हु | मैंने कम्प्यूटर साइंस से बी० टेक( B.Tech in Computer Science ) किया है | मै पिछले 3 साल से ब्लागिंग कर रहा हु | मुझे हिन्दी भाषा में लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है | मै अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट पब्लिश करता हु |
Bahut Badhiya Post Likha h Aap ne
Sabhi Acche Photo Editing Apps hai
Ache Aap hai Sabhi
Jankari ke liye Dhanyawad