58 की उम्र में बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का निधन
बंगाली अभिनेता का आकस्मिक निधन
बंगाल के पॉपुलर एक्टर अभिषेक चटर्जी का निधन हो गया | उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ और अभी वह 58 साल के ही थे |
अभिनेता अभिषेक चटर्जी बंगाली टीवी सीरियल ‘खोरकुटो’ का हिस्सा रहे थे। इस सीरियल में ट्रिना साहा और कौशिक रॉय मुख्य भूमिका में हैं।
अभिषेक चटर्जी ने तरुण मजूमदार द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म पथभोला (1986) से अपनी शुरुआत की
अभिषेक चटर्जी ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया हैं. इसमें ‘Pothbhola’, ‘Ora Charjon’, अमर प्रेम', 'मधुर मिलन', ‘Bariwali’ जैसी शानदार मूवीज शामिल है |