RR VS MI 2022 : राजस्थान रॉयल्स ने मुम्बई इंडियन्स को 23 रनों से हराया |

जास बटलर ने बनाया आईपीएल 2022 का पहला शतक 

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने मुंबई के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मुंबई की टीम 170 रन ही बना पाई। 

हेटमायर ने भी तेज़ 14 बालों में 35 रन बनाये |

ईशान किशन ने भी खेली अर्धशतकीय पारी बनाये 54 रन 

तिलक वर्मा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और कुल 61 रन बनाये |

युज्वेंद्र चहल ने 2 विकेट और आश्विन ने 1 विकेट लिया |

राजस्थान की टीम ने यह मैच 23 रन से जीत लिया है। आखिरी ओवर में जीत के लिए मुंबई को 29 रन की जरूरत थी, लेकिन पोलार्ड कुछ खास नहीं कर सके।

For More Click Here