67वीं  BPSC की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी |

बिहार के आरा जिले से आई वायरल पेपर की खबर को आयोग की तरफ से भी पुष्टि हो गई है.

बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है जिसके कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया है |

For More Click Here

'इस बार रिकॉर्ड छह लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनके लिए एक हजार 83 सेंटर बनाए गए थे। नये सेन्टर पर संदेह है  BPSC के सचिव जिऊत सिंह को | जांच का आदेश दिया है |

 RJD नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर बिहार लोक पेपर लीक आयोग कर देना चाहिए।'

For More Click Here