दिनेश कार्तिक ने रोका राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ, आरसीबी की रोमांचक जीत |
जास बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली | बटलर ने 47 गेदों में 70 रन बनाये |
Fore More Click Here सिमरन हेटमायर ने भी एक अच्छी पारी खेली और कुल 31 गेदों में 42 रन बनाया |
आरसीबी के दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच 55 रनों की एक महत्वपूर्ण साझीदारी हुई थी |
शाहबाज़ अहमद ने एक तेज़ तर्राट 26 गेदों पर 45 रन बनाये | और जीत में एक अहम भूमिका निभाई |
दिनेश कार्तिक ने अविजित एक बेहतरीन पारी खेली | कार्तिक ने 23 गेदों पर 44 रन बना कर अपनी टीम को विजयी बनाया |
अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और युवा बल्लेबाज शाहबाज अहमद ने मिलकर रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को ऐसा मैच जिता दिया, जिसे वह हार रही थी।
चहल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किये |
For More Click Here